ममता बनर्जी की TMC ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की ऐलान कर दी है. पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC के उम्मीदवार होंगे. बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ते रहे हैं. ऐसे में इस बार बहरामपुर से अधीर रंजन का सामना युसूफ पठान से होगा. TMC ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा को एक बार  फिर से उम्मीदवार बनाया है.

TMC महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट ऐलान  की. उन्‍होंने बताया कि आसनसोल से TMC की लोकसभा सीट के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा लड़ेंगे. ममता बनर्जी ने ऐलान  की है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी इसके साथ ही असम, मेघालय में भी चुनाव मे भी हिस्सा लेंगे . वहीं UP में भी एक सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव से बातचीत चल रही है.

Latest and Breaking News on NDTV
PHOTO CREDIT-NDTV
TMC उम्‍मीदवारों की ऐलान  ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए एक गुगली की तरह है, जिसमें कांग्रेस और तृणमूल एक साथ हैं. माना जाता है कि तृणमूल ने कांग्रेस को बहरामपुर और एक अन्य सीट की पेशकश की थी, लेकिन दोनों पार्टियां सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर राय  नहीं हो सकीं.
2 अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाइक

3 रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
4 दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5 जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
6 बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7 मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
8 मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9 रायगंज- कृष्णा कल्याणी
10 बरहामपुर- युसूफ पठान
11 मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12 कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13 बैरकपुर- पार्थ भौमिक
14 बोंगांव- विश्वजीत दास
15 जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
16 दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17 बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
19 जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
20 मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
21 डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22 जादवपुर- सायोनी घोष
23 कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
24 कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25 हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26 उलूबेरिया- सजदा अहमद
27 सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28 हुगली- रचना बनर्जी
29 आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
30 तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31 कंठी -उत्तम बारिक
32 घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33 झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
34 बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
35 पुरुलिया- शांतिराम महतो
36 बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37 बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
38 मेदिनीपुर- जून मालिया
39 बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
40 आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
41 बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
42 बीरभूम- शताब्दी रॉय

TMC द्वारा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की ऐलान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बार-बार पश्चिम बंगाल में TMC के साथ सम्मानजनक सीट-बंटवारे समझौते की अपनी इच्छा प्रतीत की. कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से. कांग्रेस हमेशा चाहती है कि ‘इंडिया’ गठबंधन एक साथ मिलकर BJP से लड़े

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *