यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाला यह एजेंट रूस में  भारतीय दूतावास में ही कार्यरत था.पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ साजिश रचने से परहेज नहीं आ रही है. रूस की इंडियन एंबेसी में तैनात एक ऐसे आदमी को गिरफ्तार किया गया है, जो भारतीय कर्मचारी होने के बाद भी  पाकिस्तानी एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (ISI) के लिए काम कर रहा था. यह गिरफ्तारी मेरठ से हुई है, जिसे यूपी एटीएस ने ने इस का अंजाम दिया हैआईएसआई एजेंट का नाम सतेंद्र सिवाल बताया जा रहा है, जो मॉस्को के भारतीय दूतावास में इंडियन बेस्ड सिक्योरिटी असिस्टेंट (IBSA) के पद पर तैनात था

सतेंद्र भारतीय सेना और उससे जुड़ी मुख्य  जनाकारियां ISI तक पहुचता  था. बताया जा रहा है कि सतेंद्र 2021 से मॉस्को के भारतीय दूतावास में तैनात है दरअसल, यूपी एटीएस को गुप्त सूचना  मिला था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैण्डलर्स हनी ट्रैप में फंसाकर विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के कर्मचारियों को बहल फुसलाकर और धन का लालच देकर जासूसी करवा रहे हैं. इस इनपुट पर जब यूपी एटीएस ने छानबीन की तो पता चला कि सतेंद्र सिवाल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को अहम जानकारियां दीं, उसके एवज में उसे पैसे भी भेजे गए.पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI एजेंट्स के जरिए भारतीय सेना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारियां ली जा रही थीं. जानकारी के मुताबिक हापुड़ का रहने वाला सतेंद्र सिवाल विदेश मंत्रालय में MTS (Multi-Tasking, Staff) के पद पर नियुक्त है. वह वर्तमान में रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित भारतीय दूता.काम कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद सतेंद्र के पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए हैं. इसके साथ ही आरोपी के पास से 600 रुपये भी बरामद किए यूपी एटीएस के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद जब, उन्होंने सतेंद्र सिवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह प्रसनों के जवाब नहीं दे पाया. जब उससे बहुत सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने अपना अगुनाह  स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था.

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *