संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने वैकेंसी भर्ती निकाली है. यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग ने ये भर्तियां असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट-बी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड-I, साइंटिस्ट-बी, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III,साइंटिस्ट बी, इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल और स्पेशलिस्ट ग्रेड-III के पदों पर बहाली निकाली है. आवेदन करने के  उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यूपीएससी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 फरवरी रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 10 फरवरी 2024 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 फरवरी 2024 रात 11.59 बजे तक

जमा  फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 1 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक
जरूरी योग्यता

पद के अनुसार UPSC ने सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की है. असिस्टेंट डायरेक्ट पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल/मैकेनिकल/कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी/एयरोनॉटिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों में इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए और साथ ही तीन साल का अनुभव होना चाहिए या दो साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/भौतिकी विषयों में विज्ञान में मास्टर डिग्री हो. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से लें.

उम्र सीमा

यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में पद के हिसाब से अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. 35 से 50 साल वाले व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को दस साल की छूट मिलेगी.

कैसा होगा चयन

शॉर्टविस्ट उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के द्वारा  होगा. इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ  पते पर पहुंचना होगा. ये भर्तियां नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, देहरादून, लखनऊ, भोपाल, नागपुर, पटना, गुवाहाटी, जयपुर के लिए हैं.

यूपीएससी भर्ती 2024, उम्मीदवारों को जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये का आवेदन शुल्क (गैर-वापसीयोग्य) देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फी  नहीं है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में एसबीआई की किसी ब्रांच से कैश या नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए करना होगा.

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *