RR VS LSG

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथ  हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान ने 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ को 20 रन से हरा दिया. इस हार के बाद कप्तान केएल राहुल काफी निराश दिखे. उन्होंने हार के कारणों पर बात की.

संजु samson फोटो -RR -X

राजस्थान ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन का लक्षय दिया . लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन ही बनापाई . राहुल ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने कुछ हिस्सों में बेहतर बॉलिंग की. उनके मुताबिक टारगेट भी ज्यादा बड़ा नहीं था. राहुल ने स्वीकार किया उनकी टीम ने गलतियां की हैं और खिलाड़ी इससे सीख लेंगे.

राहुल ने कहा, ”मैच में लक्ष्य बड़ा नहीं था. हमने कुछ गलतियां की. मोहसिन खान को वापस देखकर अच्छा लगा. नवीन उल हक हमारे टीम के लिए अहम हिस्सा हैं. हम गलतियों से सीख लेंगे. हम मैच जीतने के रास्तों को ढूंढेंगे. जस्टिन लैंगर ने टीम में काफी शांति लाई है. हम उनके साथ काम करके  खुश हैं. एक सीजन मिस करना काफी दुखद था.” राहुल पिछले साल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. इस कारण वह सीजन के आखिरी कई मैचों में नहीं खेल पाए थे.

sanju samson फोटो -RR-X

राहुल ने टीम के लिए पहले मैच में अर्धसतक  लगाया. उन्होंने 44 गेंद पर 58 रन बनाए. शुरुआत 3 विकेट 11 रन पर गिरने के बाद राहुल ने टीम को संभाला. हालांकि, वह मैच को जीता  नहीं  पाए. राहुल 17वें ओवर में आउट हो गए. उनके पवेलियन लौटने के बाद निकोलस पूरन अकेले पड़ गए. उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और लखनऊ की टीम मैच हार गई. पूरन 41 गेंद पर 64 रन बनाकर नॉटआउट रहे. लखनऊ की टीम अब अगला मुकाबला 30 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.

इस मैच मे राजस्थान कि तरफ से संजु समसोन ने काफी  बढ़िया 82 रनों कि पारी खेली जिसके वजह से उनकी टीम 192   रनों कि विशाल स्कोर खडा  किया जिसके जबाब मे LSG ने 173 रन हि बना सकी

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *