हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है.खबरों के मुताबिक आज शाम 4 बजे मनोहर लाल खट्टर नए चेहरों से पूरे मंत्रिमंडल के साथ एक बार फिर शपथ लेंगे. खट्टर सरकार में मंत्री रहे कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ही सीएम रहेंगे. इससे पहले आज 12 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पर्यवेक्षक तौर पर उपस्थित रहेंगे. ये भी जानकारी मिली है कि कैबिनेट में पांच नए मंत्री होंगे. साथ ही अलग-अलग समुदायों से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने कि संभावना हैं. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने पर भी बिमर्स किया जा रहा है.
ये भी उम्मीद लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हटाया जाएगा और उनकी जगह नायब सैनी और संजय भाटिया में कोई एक को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. दोनों गैर जाट हैं और दोनों ही सांसद हैं. मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव के मैदान मे उतार जा सकता है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेजेपी में दरार पड़ गई है. दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात भी हुई थी. सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद JJP और कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया है.
इन वजह से आई दरार
- 1-2 लोकसभा सीटें मांग रही है जेजेपी
- हिसार,भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट की मांग
- एक भी सीट देने को तैयार नहीं बीजेपी
- पिछली बार सभी 10 बीजेपी ने जीती थी
- प्रदेश बीजेपी गठबंधन के पक्ष में नहीं
- हरियाणा में जेजेपी के 10 विधायक
- जेजेपी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में
गठबंधन टूटने को लेकर जेजेपी प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि हमारी सभी दसों सीटों पर लोकसभा की पूरी तैयारी है. साथ ही ये भी कहा कि कल की रैली ऐतिहासिक होगी.
- 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का संख्या – 46
- BJP – 41
- बीजेपी के साथ निर्दलीय – 6
- हरियाणा लोकहित पार्टी – 1 (गोपाल कांडा)
- जेजेपी के अलग होने पर बीजेपी को समर्थन – 48
- जेजेपी -10
- निर्दलीय -1 (बलराज कुंडू)
- इंडियन नेशनल लोकदल – 1 (अभय चौटाला)
- कांग्रेस – 30
फिलहाल 90 सदस्यीय विधानसभा में BJP के 41 विधायक और JJP के 10 विधायक हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन को 7 में से 6 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 विधायक हैं और इंडियन नेशनल लोकदल तथा हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक सीट है. BJP ने 2019 में राज्य की सभी लोकसभा सीट पर जीत प्राप्त की थी.