Day 3 : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जवाब में उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर खत्म हो गई थी। टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और कुल 398 रन की हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं।
भारत की दूसरी पारी में शुभमन का शतक
इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी निभाई। रजत पाटीदार नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। शुभमन ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली। अक्षर 45 रन बनाकर आउट हुए।
भरत फिर फ्लॉप रहे और छह रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। अश्विन ने आखिर में 29 रन की सूझबूझ वाली पारी खेली। इस तरह भारत ने अपनी दूसरी पारी में 398 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने चार विकेट लिए। वहीं, रेहान अहमद को तीन और जेम्स एंडरसन को दो विकेट मिले। शोएब बशीर ने एक विकेट लिया।
बुमराह-कुलदीप ने इंग्लैंड की पहली पारी को तहस-नहस किया
इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन का कि पारी खेली । जॉनी बेयरस्टो 25, ओली पोप 23, बेन डकेट और टॉम हार्टले 21-21 रन बनाकर आउट हुए। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट फिर से फेल हो गए। वह सिर्फ पांच रन ही बना पाए । बेन फोक्स, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने छह-छह रन बनाए। शोएब बशीर आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।