Day 3 : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जवाब में उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर खत्म  हो गई थी। टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और कुल 398 रन की हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड पे  पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर  67 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड  टीम को जीत के लिए अभी भी 332 रन की जरूरत है। भारत ने 399 रन का लक्ष्य रखा था। वहीं, भारतीय टीम को जीत के लिए नौ विकेट कि जरूरत है । चौथे दिन इंग्लैंड की आक्रमक शैली, जिसे ‘बैजबॉल’ भी कहा जाता है, उसके और भारतीय स्पिनर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
क्राउली-रेहान क्रीज पर डटे हुए है
IND vs ENG Test Highlights: India vs England Day 3 Match Scorecard, Shubman Gill Century
बेन डकेट – फोटो : BCCI
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समाप्त हो गई थी। टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और कुल 398 रन की हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को दूसरी पारी में एकमात्र विकेट बेन डकेट के रूप में लगा, जिन्हें अश्विन ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। वह 28 रन बना सके। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत की दूसरी पारी में शुभमन का शतक

IND vs ENG Test Highlights: India vs England Day 3 Match Scorecard, Shubman Gill Century
शुभमन गिल – फोटो : BCCI
चौथे दिन का पहला सत्र महत्वपूर्ण हो सकता है। शुरुआती सत्र में जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया के लिए अहम होंगे। तीसरे दिन इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी कहर बरपाया था। तीसरे दिन भारत ने बिना विकेट गंवाए 28 रन से आगे खेलना शुरू किया। एंडरसन ने दो रन बनाने में भारत के दो विकेट गिरे दिए। उन्होंने पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। रोहित 13 रन और यशस्वी 17 रन बना सके।

इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी निभाई। रजत पाटीदार नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। शुभमन ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली। अक्षर 45 रन बनाकर आउट हुए।

भरत फिर फ्लॉप रहे और छह रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। अश्विन ने आखिर में 29 रन की सूझबूझ वाली पारी खेली। इस तरह भारत ने अपनी दूसरी पारी में 398 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने चार विकेट लिए। वहीं, रेहान अहमद को तीन और जेम्स एंडरसन को दो विकेट मिले। शोएब बशीर ने एक विकेट लिया।

बुमराह-कुलदीप ने इंग्लैंड की पहली पारी को तहस-नहस किया

IND vs ENG Test Highlights: India vs England Day 3 Match Scorecard, Shubman Gill Century
जसप्रीत बुमराह – फोटो : BCCI
इंग्लैंड की टीम हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। इससे ऐसा लग रहा था कि यहां भी वह कुछ कमाल दिखा पाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम की पारी को 300 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया और 253 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन यहां रोहित शर्मा की टीम ने किसी को भी बड़ी पारी नहीं खेलने से रोक दिया।

इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन का कि पारी खेली  । जॉनी बेयरस्टो 25, ओली पोप 23, बेन डकेट और टॉम हार्टले 21-21 रन बनाकर आउट हुए। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट फिर से फेल हो गए। वह सिर्फ पांच रन ही बना पाए । बेन फोक्स, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने छह-छह रन बनाए। शोएब बशीर आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

भारत की पहली पारी में यशस्वी का जलवा

IND vs ENG Test Highlights: India vs England Day 3 Match Scorecard, Shubman Gill Century
फोटो : बीसीसीआई
भारत की पहली पारी 396 रन पर समाप्त हुई थी। इसमें से यशस्वी जायसवाल ने अकेले 209  रन बनाए थे। उन्होंने अपनी ऐतिहासिक पारी में 19 चौके और सात छक्के लगाए। इसके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 35 से ज्यादा नहीं बना सका। कप्तान रोहित शर्मा 14 रन, शुभमन गिल 34 रन, श्रेयस अय्यर 27 रन, रजत पाटीदार 32 रन, अक्षर पटेल 27 रन, भरत 17 रन, अश्विन 20 रन, बुमराह छह रन और मुकेश शून्य बनाकर आउट हुए। कुलदीप आठ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, हार्टले को एक विकेट प्राप्त हुआ

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *