8 मार्च की सुबह देश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है . रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कम की गई है. ये तोहफा महिलाओं को ध्यान में रखते हुए महिला दिवस पर दिया गया. LPG Gas Cylinder की कीमतों में सीधे 100 रुपए की कम की गई है. खुद पीएम मोदी ने इसका घोषणा किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा कि . सरकार के ये कदम देशभर की लाखों महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा है
photo credit – cnbc tv 18
महंगाई से परेशान आम पब्लिक को थोड़ी राहत मिलेगी . पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर X पोस्ट पर कहा कि आज हमने LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा निर्णय किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
सब्सिडी का भी मिला तोहफा
इससे पहले गुरुवार को पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ाई गई थी. उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी. इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी.