धमाके इतने तेज थे कि इसके झटके आसपास के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा इलाके में भी महसूस किए गए. एक पल को लोगों को ऐसा लगा की भूकंप आ गया है. 

MP में हरदा की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से लगी भीषण आग, 6 की मौत, 60 मजदूर घायल

घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और एक के बाद एक कई बड़े बड़े  धमाकों की आवाज सुनाई दी. इस हादसे में 6 मज़दूरों की मौत हो गई है. जबकि 60 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. इन धमाकों की आवाज इतनी जोर से  थी कि शहर में दूर-दूर तक मकानों और दुकानों में लगे कांच टूट गए. धमाके के झटके आसपास के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा इलाके में भी महसूस किए गए. एक पल को लोगों को ऐसा लगा कि यहां भूकंप आ गया है.

घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर फायर बिग्रेड  की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग को काबू में किया जा रहा है. फैक्टरी में कई लोगों के फंसे होने की संभावना  है. प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव के कार्य में लग गए हैं.

सीएम ने बुलाई बैठक

इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक बुलाई है. साथ ही मंत्री उदय प्रताप को जल्द से जल्द घटना स्थल पर जाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल AIIMS को तैयार रहने के लिए भी कहा है. यहां पर घायलों को इलाज के लिए लाया जा सकता है.

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *