पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव हुआ है. इमरान खान समर्थित उम्मीदवार पीएमएल-ए को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
Background:
Pakistan Results 2024: नवाज शरीफ की जीत से खुश हुईं इमरान की पूर्व पत्नी
इनरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने नवाज शरीफ की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आलिया हमजा के खिलाफ हमजा शहबाज की जीत और 9 मई के इस किरदारको मियां नवाज शरीफ के जरिए कुचले जाने से मुझे बहुत खुशी हुई.
Pakistan Election Results: अब तक कितनी सीटों से नतीजे आए?
पाकिस्तान में वोटों की गिनती चल रही है. अब तक 37 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज 14 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे आगे चल रही है. पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 12 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नौ सीटें जीतने मे कसमीसब हुई है
Pakistan Results: नवाज शरीफ को मिली जीत
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर के एनए-130 सीट से जीत मिली है. उन्होंने पीटीआई समर्थित उम्मीदवार यासमीन राशिद को हराया है.
शहबाज शरीफ के बेटे को मिली जीत
शहबाज शरीफ के बेटे और पंजाब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को लाहौर में एनए-118 सीट से जीत मिली है. चुनाव आयोग के मुताबिक, वह 1,05,960 कि बड़ी वोटों से चुनाव जीते हैं.
पाकिस्तान में अब तक क्या हैं चुनावी नतीजे?
पाकिस्तान में अब तक आए चुनावी नतीजों में 14 सीटों के रिजल्ट सामने आ गए हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पीटीआई समर्थित निर्दलीय को पांच सीटों पर जीत मिली है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को चार सीटों पर जीत मिली है.
पीटीआई ने कहा- नवाज शरीफ हार को स्वीकार करें
इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नवाज शरीफ से कहा है कि वह अपनी हार स्वीकार कर लें. पीटीआई ने कहा कि नवाज शरीफ को पाकिस्तान के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे. ये एक राजनेता के तौर पर विश्वसनीयता हासिल करने का सुनहरा मौका है. दिनदहाड़े होने वाली लूट को पाकिस्तान अस्वीकार करने वाला है.
मरियम नवाज ने जताया सरकार बनने का भरोसा
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की मरियम नवाज औरंगजेब ने कहा है कि उनकी पार्टी न सिर्फ पंजाब प्रांत में जीत हासिल करेगी, बल्कि केंद्रीय स्तर पर भी सरकार बनाने वाली है. उन्होंने कहा कि पार्टी की चुनावी सेल को नतीजे मिल रहे हैं. मोबाइल और इंटरनेट सर्विस की गैरमौजूदगी की वजह से नतीजे हासिल करने में थोड़ी कठिनाई हो रही है. हालांकि, पार्टी की स्थिति मजबूत है.
कैसे हैं अभी तक के चुनावी नतीजे?
पाकिस्तानी चुनाव आयोग के मुताबिक, बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने नेशनल असेंबली में अभी तक 3 सीटें जीती हैं. नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के खाते में 4 सीटें गई हैं, जबकि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी समर्थित निर्दलीयों को पांच सीटों पर जीत मिली है. नेशनल असेंबली की 265 सीटों में से बहुमत के लिए 133 सीटें हासिल करना है.
बिलावल बन सकते हैं किंगमेकर
अभी तक के नतीजों/रुझानों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं हैं. पाकिस्तान में लगातार दूसरी बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP किंग मेकर बन सकती हैं.
बिलावल भी चल रहे हैं पीछे
बिलावल भुट्टो तीसरे नंबर चल रहे हैं. NA-127 से बिलावल चुनाव हार रहे हैं. बिलावल भुट्टो पीपीपी के पीएम कैंडिडेट हैं. इमरान समर्थित उम्मीदवार पहले नंबर पर हैं.